"अगर हमने अच्छे इंटेंट के साथ बल्लेबाजी की, तो हम निश्चित रूप से लक्ष्य को चेज कर सकते हैं"

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची ने दी प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची ने दी प्रतिक्रिया

कानपुर टेस्ट (IND vs NZ) में न्यूजीलैंड के सामने भारत ने 284 रन का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में कीवी टीम ने 4 रन के स्कोर पर ही अपना एक विकेट गंवा दिया है। मैच के पांचवें दिन टीम को 280 रन की जरूरत है, जो कि भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ एक कठिन कार्य है। हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची ने विश्वास जताया कि इस लक्ष्य को चेज किया जा सकता है और इसके लिए कीवी बल्लेबाजों को मौकों का फायदा उठाना होगा।

पहले टेस्ट के चौथे दिन एक समय भारत ने 51 के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे लेकिन यहां से श्रेयस अय्यर, अश्विन और साहा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर पारी घोषित कर दी तथा पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य रखा।

चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद, ल्यूक रोंची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

अगर हम वहां कुछ अच्छे इंटेंट से बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें स्कोर करने के अवसरों का अधिक से अधिक फायदा उठाते हैं, तो हमें निश्चित रूप से विश्वास है कि हम इसका पीछा कर सकते हैं। भारतीय दृष्टिकोण से, वे इस विश्वास से भरे होंगे कि वे हमें ऐसा करने से रोक सकते हैं

ल्यूक रोंची ने विल यंग के आउट होने पर निराशा जताई

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में शानदार 89 रन की पारी खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज विल यंग दूसरी पारी में 2 रन बनाकर आउट हो गए। यंग को रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडबल्यू आउट किया। यंग डीआरएस का प्रयोग करते तो बच जाते क्योंकि रीप्ले में साफ़ तौर पर दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी लेकिन वह समय रहते डीआरएस नहीं ले पाए। यंग के आउट होने को लेकर रोंची ने कहा,

मैंने इस बारे में विल से बात नहीं की है, लेकिन मुझे ईमानदारी से लगा कि यह मेरे दृष्टिकोण से निराशाजनक था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar