भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पहली पारी में अपनी शतकीय पारी को काफी खास बताया और कहा कि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सलाह की वजह से उन्हें काफी मदद मिली।
मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 311 गेंद पर 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 150 रन बनाए। इसके अलावा दूसरी पारी में भी उन्होंने 62 रन बनाए और यही वजह है कि उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये पारी मेरे लिए काफी खास है - मयंक अग्रवाल
अपनी इस जबरदस्त पारी को लेकर मयंक अग्रवाल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद कहा,
ये पारी मेरे लिए काफी खास है। इस टेस्ट मैच में मैंने कानपुर से कुछ अलग नहीं किया था। मैंने केवल मानसिक अनुशासन और दृढ़ निश्चय दिखाया था। तकनीक हमेशा आपके काम नहीं आएगी बल्कि आपके अंदर लड़ने का जज्बा होना चाहिए। राहुल भाई ने मुझसे कहा था कि सीरीज के बीच में अपनी तकनीक के बारे में नहीं सोचना है। उन्होंने मुझसे कहा कि इसी तकनीक के दम पर तुमने रन बनाए थे। वहीं सुनील गावस्कर सर ने भी मुझे काफी अहम सलाह दी थी। अब मैं साउथ अफ्रीका दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से बुरी तरह हराया। जीत के लिए 540 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 56.3 ओवर में सिर्फ 167 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाये थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 62 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी भारत ने 276/7 के स्कोर पर घोषित की थी।