माइकल ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ शतक जमाकर हासिल की विशेष उपलब्धि

माइकल ब्रेसवेल ने पहले वनडे में शतक जमाकर खूब वाहवाही बटोरी
माइकल ब्रेसवेल ने पहले वनडे में शतक जमाकर खूब वाहवाही बटोरी

माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने बुधवार को भारत (India Cricket team) के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का दूसरा शतक जमाया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर ब्रेसवेल ने केवल 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 140 रन बनाए।

Ad

ब्रेसवेल ने अपना शतक केवल 57 गेंदों में पूरा किया और भारत के खिलाफ यह संयुक्‍त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक रहा। 2013 और 2015 में ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्‍स फॉकनर व दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने बेंगलुरु व मुंबई में भारत के खिलाफ 57 गेंदों में शतक जमाए थे।

भारत के खिलाफ वनडे में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2005 में कानपुर में यह कमाल किया था। ब्रेसवेल वनडे में भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक जमाने वाले न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज बन गए हैं।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने क्रिस कैर्न्‍स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 1999 में क्राइस्‍टचर्च में भारत के खिलाफ 75 गेंदों में शतक जमाया था। ब्रेसवेल ने न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज के रूप में वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक जमाया।

कीवी बल्‍लेबाजों में सबसे तेज वनडे जमाने का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2014 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ केवल 36 गेंदों में शतक जमाया था। वहीं जैसी राइडर इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍होंने 2014 में क्‍वींसटाउन में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जमाया था।

माइकल ब्रेसवेल ने अपना शतक तब जमाया जब न्‍यूजीलैंड को 350 रन का लक्ष्‍य मिला था। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज सातवें नंबर पर आए और शतक जमाकर मुकाबला रोमांचक बना दिया।

बता दें कि भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और शुभमन गिल (208) के दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 349/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications