मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि जब वो भारत (India Cricket team) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) का नेतृत्व करेंगे, तो चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) में एमएस धोनी (MS Dhoni) और स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के अंतर्गत बिताए समय का अनुभव काम आएगा। सैंटनर ने 2021 में भारत के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की थी।
वो नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं। सैंटनर ने कहा, 'अगर आप धोनी और फ्लेमिंग दोनों को देखें। दोनों शांत हैं और काफी संतुलित रहते हैं। मुझे लगता हैं कि इस मामले में मैं उनके जैसा हूं। एमएस धोनी के अंतर्गत और साथ में कुछ सालों से काम करना शानदार अनुभव रहा।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से धोनी के होम ग्राउंड पर आना अच्छा है। फ्लेमिंग भी ऐसे ही हैं। काफी शांत रहते हैं चीजें आसान रखते हैं। हमारी कोशिश इस टीम में वो ही रखने की है।'
इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप होना है, जिसके चलते टी20 पर वनडे को तरजीह दी जा रही है, लेकिन सैंटनर ने कहा कि देश के लिए प्रत्येक मैच खेलना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से जिस तरह इस समय वनडे क्रिकेट हाई स्कोर के साथ खेला जा रहा है। आप जानते हैं कि यह टी20 से अलग नहीं है। टी20 क्रिकेट का अनुभव भी हमें वनडे क्रिकेट में मदद करेगा। यहां भी बड़े स्कोर और अच्छी हिटिंग देखने को मिलेगी।'
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने कहा, 'निश्चित ही हम वनडे सीरीज में 0-3 से हारे, लेकिन हमने मैच में झलकियां दिखाईं कि हम आगे सीरीज में क्या ले जाना चाहते हैं।'
यह पूछने पर कि टीम का नेतृत्व करते समय वो दबाव में शांत रहेंगे? इस पर सैंटनर ने कहा, 'जी हां, शायद मेरे बर्ताव में शामिल है। कुछ समय से मैं ऐसा हो चुका हूं। मगर निश्चित ही भारत में एक और सीरीज में कप्तानी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। इस सीरीज पर पूरा ध्यान है और जानता हूं कि यहां कड़ी चुनौती मिलने वाली है।'