Washington Sundar Team India playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुना चुका है लेकिन अभी उसका एक ग्रुप मैच बाकी है। टीम इंडिया को अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से टक्कर लेनी है। दोनों ही टीमों के बीच यह मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम कड़ा अभ्यास करने में जुटी हुई है। सेमीफाइनल से पहले भारत के पास अपने कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों के साथ फिटनेस की समस्या है, ऐसे में उन्हें आराम का थोड़ा समय मिल जाएगा। इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अहम सुझाव दिया है। कैफ के मुताबिक भारत की प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर को खिलाना एक बुरा आईडिया नहीं होगा।
भारत ने अपने पहले दो ग्रुप मैच में प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं किए और शुरुआत में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला था, वही खेलते नजर आए। इसी वजह से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बेंच पर ही रहे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव के साथ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल नजर आए। हालांकि, अब मोहम्मद कैफ ने सुंदर को शामिल करने का सुझाव दिया है और इसके पीछे उन्होंने अहम वजह भी बताई है।
वॉशिगंटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?
मोहम्मद कैफ ने अपने X अकाउंट से ट्वीट किया और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने की बात कही। उन्होंने लिखा,
"न्यूजीलैंड की टीम बाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरी है, जिसमें कॉनवे, रचिन, लैथम, ब्रेसवेल, सैंटनर हैं। इनके खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर को खिलाना बुरा विचार नहीं है। वे हमारे अंतिम प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं। इसलिए उन्हें वॉशिंगटन के खिलाफ परखना उचित है।"
आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर ने अपना आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में खेला था। उन्होंने उस मैच में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था, वहीं बल्ले से 14 रन बनाए थे। सुंदर ने अब तक अपने वनडे करियर में 23 मैच खेले हैं, इस दौरान 24 विकेट लेने के अलावा 329 रन भी बनाए हैं।