IND vs NZ : मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल को किया याद, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
मोहम्मद शमी ने उस मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी

India vs New Zealand : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। वैसे तो दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इसी वजह से इस मुकाबले का बहुत ज्यादा मतलब नहीं है लेकिन इसके बावजूद दोनों ही टीमें अपने विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल को याद किया है। उस मैच में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए।

Ad

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के जबरदस्त शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे। जवाब में एक समय कीवी टीम टारगेट का मजबूती से पीछा कर रही थी। डैरिल मिचेल ने उनके लिए धुआंधार शतक जड़ा था और केन विलियमसन ने भी जबरदस्त पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को 70 रनों से जीत दिला दी थी। मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में काफी घातक गेंदबाजी की थी और 7 विकेट चटका दिए थे।

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने यादगार स्पेल को किया याद

अब चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी ने अपने उस स्पेल को याद किया है। आईसीसी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,

पहली बार ऐसा फील हो रहा था कि ये आउट होना ही है। कभी मैंने अपने करियर में ऐसा कभी नहीं सोचा था। केन विलियमसन और डैरिल मिचेल के बीच साझेदारी में मुझसे ही कैच ड्रॉप हो गया था। इसी वजह से मैं काफी ज्यादा दबाव में था। मैं अपनी गेंदबाजी पर जाते हुए यही सोच रहा था कि ये या तो मुझे रन मार दे या विकेट दे दे। मुझे हर-हाल में विकेट के लिए जाना था। क्योंकि अगर वो साझेदारी ना टूटती तो मैच हाथ से निकल जाता। इसी वजह से उस पार्टनरशिप का ब्रेक होना टर्निंग पॉइंट था। मैच खत्म होते-होते मेरे 7 विकेट हो गए। इसी वजह से वो मेरा एक यादगार स्पेल है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications