IND vs NZ : मोहम्मद शमी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, फाइनल मैच में हुई जमकर धुनाई; उमेश यादव से हैं अब सिर्फ पीछे

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Mohammed Shami Unwanted Record : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत के स्पिनर्स ने तो काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। खासकर मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी गेंदबाज इस मुकाबले में बिल्कुल भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया। शमी की काफी ज्यादा पिटाई हुई और इसी वजह से उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

Ad

मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 9 ओवरों के स्पेल में 74 रन दे दिए और सिर्फ एक विकेट ही चटका पाए। इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। मोहम्मद शमी अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे महंगा स्पेल डालने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा सबसे महंगा स्पेल डालने वाले भारतीय गेंदबाज बने

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम दर्ज है। उमेश यादव ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में 75 रन देकर 1 विकेट लिए थे। इसके बाद अब मोहम्मद शमी दूसरे पायदान पर आ गए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। उन्होंने साल 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने स्पेल में 71 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे। चौथे पायदान पर इस लिस्ट में आर अश्विन हैं। उन्होंने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 70 रन दे दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है। उन्होंने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में 68 रन दे दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे बढ़िया गेंदबाजी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने की। दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए। हालांकि तेज गेंदबाजों के खराब परफॉर्मेंस की वजह से कीवी टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications