न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारत के खिलाफ मिली हार को लेकर जताई निराशा

Nitesh
टॉम लैथम ने टीम की हार को लेकर बड़ा बयान दिया (Photo Credit - TOI)
टॉम लैथम ने टीम की हार को लेकर बड़ा बयान दिया (Photo Credit - TOI)

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में मिली हार को लेकर निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड का परफॉर्मेंस इस मुकाबले में अच्छा नहीं रहा। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जबरदस्त खेल दिखाया। टॉम लैथम ने 62 रनों पर ऑल आउट होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

टॉम लैथम के मुताबिक उनकी टीम को टॉस हारने का भी नुकसान हुआ क्योंकि यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है।

भारतीय टीम ने हमसे बेहतर खेल दिखाया - टॉम लैथम

उन्होंने मैच के बाद कहा "हमारी टीम का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा। भारत को श्रेय जाता है जिन्होंने इतना अच्छा खेल दिखाया। 62 रनों पर ऑल आउट होने के बाद हम मैच में काफी पीछे हो गए थे। आप हमेशा यहां पर पहले बैटिंग करना चाहते हैं क्योंकि बाद में बल्लेबाजी आसान नहीं रह जाती है। न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद हमें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है और उसकी तैयारी हम जल्द से जल्द करना चाहते हैं।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से बुरी तरह हराया। जीत के लिए 540 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 56.3 ओवर में सिर्फ 167 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाये थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 62 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी भारत ने 276/7 के स्कोर पर घोषित की थी। रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है । भारत में भारत की यह लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत है। निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड की टीम इस टेस्ट मुकाबले को जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी।

Quick Links