न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के हेड कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गैरी स्टीड ने कहा है कि भारत की पिचें स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं और इसीलिए हमें जल्द से जल्द परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना होगा।
न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने मेहमानों को 3-0 से हरा दिया। अब दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होगा। न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि वो इस सीरीज में जरूर जीत हासिल करें। उन्होंने कुछ महीने पहले ही भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीता था।
हमें पिच के हिसाब से खुद को ढालना होगा - गैरी स्टीड
अगर न्यूजीलैंड को जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें भारतीय स्पिनर्स का सामना अच्छी तरह से करना होगा। कोच गैरी स्टीड ने अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल की तरफ से मिलने वाली चुनौतियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएनआई के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से जब भी आप भारत आते हैं तो फिर आपको अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है जो एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं। इस तरह की परिस्थितियों में ये काफी खतरनाक गेंदबाज हो जाते हैं। हमें पिच के हिसाब से खुद को जल्द से जल्द ढालना होगा। कभी-कभी ऐसा होता है कि जब मैच की शुरूआत होती है तब ज्यादा स्पिन नहीं हो रही होती है लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है गेंद टर्न करना शुरू कर देती है। इसलिए हमें उस हिसाब से ही अपनी प्लानिंग करनी होगी।
कानपुर में पहले टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला होने की उम्मीद है।