न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारतीय टीम (India Cricket team) को 345 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद कीवी ओपनर्स ने 129 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम को कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
57 ओवर में जहां भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे, वहीं साउदी ने आसानी से भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्हें नई और पुरानी गेंद को स्विंग कराकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।
भारत दौरे पर तीसरी बार आए टिम साउदी ने बताया कि पुरानी गेंद से कड़ी ट्रेनिंग और उप-महाद्वीप विकेट पर सफल होने की ललक उनके काम आई। दूसरे दिन के अंत के बाद प्रेस से बातचीत में टिम साउदी ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि युवा के तौर पर दुनिया के हिस्से में खेलने आया था। अपने करियर में उन दौरों से काफी कुछ सीखने को मिला था। जैसा कि मैंने कहा, बस बेहतर करने की भूख बनी हुई है। हर बार जब आप जाकर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और विभिन्न चीजों पर ध्यान देते हैं और हम बार बेहतर करने पर ध्यान देते हैं।'
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने कहा, 'प्रमुख शैली है नई गेंद को स्विंग कराना। मगर पुरानी गेंद से ज्यादा ट्रेनिंग और विकेट लेने के अलग-अलग तरीकों से यहां मदद मिली।' 80 टेस्ट मैच में 13वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले टिम साउदी ने भारत में दो बार पारी में पांच विकेट लिए और 2016 से विदेशी गेंदबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत है।
32 साल के तेज गेंदबाज ने ग्रोइन चोट से उबरकर कानपुर टेस्ट में शानदार गेंदबाजी स्पेल डाला। साउदी ने जोर दिया कि अपनी औसत में सुधार का प्रमुख कारण समय पर सही चीजें करना है।
साउदी ने कहा, 'मुझे पूरी बात तो नहीं पता। मगर शायद यह बदलाव मैंने बिना कुछ जाने किया है। मगर हां ट्रेनिंग और पुरानी गेंद से कड़ी मेहनत काम आई। तो उस बदलाव के साथ ट्रेनिंग की क्योंकि आपने पुरानी गेंद से गेंदबाजी की। जब इससे स्विंग मिलती है तो यह मेरी प्रमुख शैली है। इससे आप लंबे समय तक बल्लेबाज से मुश्किल सवाल कर सकते हैं।'
टिम साउदी ने दूसरे दिन रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी तोड़ी। साउदी ने 69 रन देकर पांच विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के पहली पारी में प्रदर्शन पर साउदी की राय
साउदी और काइल जेमिसन ने आपस में आठ विकेट बाटे जबकि एजाज पटेल ने दो विकेट लिए। इस तरह भारतीय टीम 345 रन पर ऑलआउट हुई। साउदी ने कहा, 'यह हमारे लिए शानदार दिन था और हमें पता था कि नई गेंद से किस तरह अपनी राह खोजना है। अय्यर और जडेजा अच्छा खेल रहे थे। पहले गेंदबाजी का पूछना, असल में हमारा प्रदर्शन दमदार था। हमारे ओपनर्स ने जिस तरह की शुरूआत की, वो शानदार है।'
उन्होंने आगे कहा, 'स्पिन इस पूरी सीरीज में बड़ी भूमिका निभाने वाली है। मगर हमारे तेज गेंदबाज लंबे समय से टीम का स्तंभ रहे हैं। काइल जेमिसन ने टेस्ट क्रिकेट चुना है। उन्हें पहली बार इस जगह गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा। जिस तरह वो गेंदबाजी करते हैं, वो हम सभी के लिए शुभ संकेत हैं।'