IND vs NZ : "इशान किशन के लिए अगले दो मैच अहम होंगे"- दिनेश कार्तिक की बड़ी प्रतिक्रिया 

इशान किशन का हालिया टी20 फॉर्म अच्छा नहीं रहा है
इशान किशन का हालिया टी20 फॉर्म अच्छा नहीं रहा है

भारतीय टीम के लिए टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले इशान किशन (Ishan Kishan) का फॉर्म ख़राब रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछली 12 टी20 पारियों में एक बार भी फिफ्टी नहीं जमाई है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भी महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक का मानना है कि कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के आगामी दो मुकाबले इशान किशन के लिए काफी अहम रहने वाले हैं।

इशान किशन को अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा क्योंकि बेंच पर पृथ्वी शॉ भी बैठे हैं, जो इस फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी माने जाते हैं। वहीं, शुभमान गिल पर भी दबाव होगा, जो अपनी अच्छी वनडे फॉर्म को टी20 में नहीं दिखा पाए हैं।

क्रिकबज पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले, दिनेश कार्तिक ने कहा कि इशान को पर्याप्त मैच मिल चुके हैं। उन्होंने कहा,

एक खिलाड़ी जिसे अच्छी मात्रा में मौके दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने अर्धशतक नहीं बनाया है, वह इशान किशन हैं। पिछले 11 मैचों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने सभी मैचों में पारी का आगाज किया है और ऐसा में टी20 में ओपनिंग करना बहुत ही अच्छा है। ये अगले दो मैच उनके लिए कुछ बड़े रन बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे कि वह इलेवन का लगातार हिस्सा रहें।

दिनेश कार्तिक ने वनडे में इशान किशन के प्रदर्शन को सराहा

कार्तिक ने कहा कि किशन वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यह खिलाड़ी 50 ओवर के मैच में अपनी क्षमता को अधिकतम करने की कोशिश कर रहा है। आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा,

वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने वनडे क्रिकेट में कम से कम मौके मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है। वह भारत में एक खिलाड़ी के रूप में अपनी क्षमता और अवसरों को अधिकतम करना चाहता है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम लखनऊ में खेला जाना है। मेजबान टीम को पहले मुकाबले में हार मिली थी, ऐसे में सीरीज को बचाने के लिए आज का मुकाबला काफी अहम रहने वाला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now