IND vs NZ वनडे रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम चौंकाने वाला आंकड़ा 

New Zealand v India - 3rd ODI
India vs New Zealand ODI Record

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 113 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। एक मैच टाई हुआ है और सात मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 1975 विश्व कप में मैनचेस्टर में खेला गया था और न्यूजीलैंड ने उस मैच में भारत को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला नवंबर 2022 में हुआ था और न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में भारत को 1-0 से हराया था और दो मैच रद्द हो गए थे।

आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

2022 में न्यूजीलैंड ने भारत को 1-0 से हराया था
2022 में न्यूजीलैंड ने भारत को 1-0 से हराया था

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 392/4, क्राइस्टचर्च 2009

न्यूजीलैंड - 349/9, राजकोट 1999

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 88, दाम्बुला 2010

न्यूजीलैंड - 79, विशाखापट्टनम 2016

# सबसे बड़ी जीत

भारत

190 रन, विशाखापट्टनम 2016

9 विकेट, नागपुर 1987 एवं वडोदरा 2010

न्यूजीलैंड

200 रन, दाम्बुला 2010

10 विकेट, मेलबर्न 1981

# सबसे छोटी जीत

भारत

1 रन, वेलिंगटन 1990

1 विकेट, ऑकलैंड 2003

न्यूजीलैंड

6 रन, दिल्ली 2016

3 विकेट - ब्रिस्बेन 1980, पर्थ 1986, ऑकलैंड 2002

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर - 1750 रन, 42 मैच

रॉस टेलर - 1385 रन, 35 मैच

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

सचिन तेंदुलकर - 186*, हैदराबाद 1999

टॉम लैथम - 145*, ऑकलैंड 2022

# सबसे ज्यादा शतक

वीरेंदर सहवाग - 6

नाथन एस्टल - 5

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

सचिन तेंदुलकर एवं विराट कोहली - 8

स्टीफन फ्लेमिंग एवं केन विलियमसन - 9

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

दिलीप वेंगसरकर - 5

ब्रेंडन मैकलम - 5

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली - 358 रन 5 मैच, 2016

केन विलियमसन - 361 रन 5 मैच, 2014

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

indias-javagal-srinath-right-appeals-the-lbw-wicket-of-new-zealand-picture-id55791634-800

# सबसे ज्यादा विकेट

जवागल श्रीनाथ - 51 विकेट, 30 मैच

टिम साउदी - 35 विकेट, 24 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

अमित मिश्रा - 5/18, विशाखापट्टनम 2016

शेन बॉन्ड - 6/19, बुलावायो 2005

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट

कृष्णमचारी श्रीकांत, नरेंद्र हिरवानी, जवागल श्रीनाथ एवं कुलदीप यादव - 2

आंद्रे एडम्स, जेकब ओरम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट एवं मैट हेनरी - 2

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार - 10-0-92-1, कानपुर 2017

टिम साउदी - 10-0-105-0, क्राइस्टचर्च 2009

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

जवागल श्रीनाथ - 18 विकेट, 7 मैच, 2003

आंद्रे एडम्स - 14 विकेट, 4 मैच, 2003

*अन्य रिकॉर्ड

Sachin Tendulkar and Rahul Dravid of India

# सबसे ज्यादा मैच

सचिन तेंदुलकर - 42

स्टीफन फ्लेमिंग - 40

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

मोहम्मद अजहरुद्दीन - 25

स्टीफन फ्लेमिंग - 28

# सबसे बड़ी साझेदारी

सचिन तेंदुलकर एवं राहुल द्रविड़ - 331 रन, दूसरा विकेट, हैदराबाद 1999

केन विलियमसन एवं टॉम लैथम - 200 रन, चौथा विकेट, ऑकलैंड 2022

# सबसे ज्यादा कैच

मोहम्मद अजहरुद्दीन - 15 कैच, 40 मैच

रॉस टेलर - 19 कैच, 35 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

नयन मोंगिया - 36 (24 कैच, 12 स्टंपिंग), 22 मैच

ब्रेंडन मैकलम - 26 (25 कैच, 1 स्टंपिंग), 28 मैच

Quick Links