भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) ने न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) में मैन ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन के मुताबिक उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजी करना पसंद है।
रविचंद्नन अश्विन ने मुंबई टेस्ट मैच में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 22.3 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अश्विन के अब भारत में 300 विकेट हो गए हैं। अश्विन के अब 49 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 300 टेस्ट विकेट हो गए हैं। अश्विन से पहले ये कारनामा केवल अनिल कुंबले ने किया था। अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट चटकाए हैं और इसमें से 350 विकेट उन्होंने इंडिया में लिए हैं।
अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर अश्विन का बयान
रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद अपने परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज चुने जाने को लेकर कहा,
मेरे हिसाब से मुझे अब तक 10 मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिल चुके हैं। मुझे वानखेड़े में गेंदबाजी करना काफी पसंद है और हर दिन कुछ ना कुछ नया था। मैं यहां पर दोनों छोर से बल्लेबाजों को परेशान कर सकता हूं। अब मैं साउथ अफ्रीका में जाकर सीरीज जीतना चाहूंगा क्योंकि वहां पर अभी तक हमने ये कारनामा नहीं किया है लेकिन इस बार हम जरूर जीत हासिल करना चाहेंगे।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक कुल 81 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान सबसे ज्यादा 9 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है।