Ritika Sajdeh trick For Rohit Sharma : चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। पिछले कुछ मैचों से लगातार फ्लॉप रहे हिटमैन फाइनल मुकाबले में फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबीजी की। फैंस का मानना है कि इस जबरदस्त पारी में उनकी वाइफ रितिका सजदेह का टोटका काम आया है। आपने देखा होगा हर मैच में रितिका फिंगर क्रॉस करके बैठी रहती हैं, रितिका को देखकर लगता है, जैसे वह फिंगर क्रॉस करके मन ही मन कोई विश कर रही होती हैं। आज रोहित शर्मा फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते फैंस रितिका सजदेह को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। आपको दिखाते हैं, कुछ फैंस के कमेंट।
रोहित शर्मा की शानदार पारी में रितिका सजदेह का टोटका आया काम
फैंस रितिका सजदेह को लेकर कई पोस्ट कर रहे हैं। एक फैन ने रितिका सजदेह की तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वह फिंगर क्रॉस किए हुए हैं। फैंस ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि हिटमैन रोहित शर्मा की दीवानगी देख रितिका सजदेह का रिएक्शन)
एक अन्य फैन ने रितिका सजदेह की चीयर करते हुए तस्वीर शेयर कर लिखा कि रितिका सजदेह रोहित शर्मा की सबसे बड़ी फैन हैं। हर एक शॉट को वह चीयर करती हैं।
रोहित शर्मा को दोबारा लय में देख फैंस बेहद खुश हैं। दुबई स्टेडियम में सिर्फ रोहित शर्मा के नाम की गूंज सुनाई पड़ रही है।
25 साल पुराना बदला लेगी भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। यह मुकाबला 25 सालों बाद हो रहा है। साल 2000 में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी। जिसकी वजह से यह मुकाबला और ज्यादा खास हो गया है। इस पल के हर कोई बेहद उत्सुक था। हर वर्ग के फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से भारतीय फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजा जो हो सकता था सब किया। वहीं रोहित शर्मा की वाइफ भी अपने टोटके को अजमाती हुईं नजर आईं।