Rohit Sharma Faces Some Issue: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से हो रही है। दुबई में हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं, जो कि एक अच्छा टोटल है। जवाब में जब भारतीय टीम टारगेट का पीछा करने उतरी, तो रोहित शर्मा को कुछ समय बल्लेबाजी करने के बाद गले में दिक्कत में दिक्कत हुई। रोहित को परेशानी में देखकर उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी चिंता में दिखीं।
रोहित शर्मा को गले में हुई दिक्कत
यह वाकया भारतीय पारी के चौथे ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर की तीसरी गेंद के बाद रोहित क्रीज से निकले और बल्ला नीचे रखकर कुछ थूकते दिखे। ऐसा लगा कि शायद उन्होंने कुछ निगल लिया था और वो पेट को दबाते हुए उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से खेल थोड़ी देर के लिए रुका। फिजियो ने तुरंत मैदान पर जाकर रोहित को चेक किया। हालांकि, ये परेशानी कोई ज्यादा बड़ी नहीं थी और रोहित ने फिर से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। लेकिन हिटमैन को इस तरह से दिक्कत में देखकर स्टैंड्स में मौजूद उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा का चेहरा मुरझा गया था।
रोहित शर्मा इस मैच में काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये पहला मौका है जब आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दाएं हाथ के दिग्गज रोहित के बल्ले से फिफ्टी आई है। रोहित जिस तरह से खेल रहे उसे देखकर लगता है कि आज वो भारत को मैच जिताकर ही पवेलियन वापस लौटेंगे।
भारत को जीत के लिए मिला 252 रन का टारगेट
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए कीवियों ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान डैरिल मिचेल का रहा। उनके बल्ले से 64 रन निकले। वहीं, अंतिम के ओवरों में माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर नाबाद 53 रन की अहम पारी खेली, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम एक फाइटिंग टोटल बना पाई।