भारतीय टी20 टीम में विराट कोहली की भूमिका को लेकर रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली की भूमिका को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया
विराट कोहली की भूमिका को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया

टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस प्रारूप में कप्तान के रूप में विराट कोहली (Virat Kohli) का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में टीम को नया कप्तान मिला है। हालांकि विराट बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे और उनकी भूमिका को लेकर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी अहम प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा कि भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली एक इम्पैक्ट प्लेयर हैं, उन्होंने टीम के लिए पहले जो किया है वही करना जारी रखेंगे। रोहित शर्मा बतौर नियमित टी20 कप्तान के रूप में कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs NZ) शुरुआत करेंगे।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में काफी निराश किया। टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच और उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ हार मिली। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के पहले मैच से आराम लिया है।

कल होने वाले मैच से पहले रोहित ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

विराट कोहली की भूमिका नहीं बदलेगी। वह वही करते रहेंगे जो वह इतने सालों से टीम के लिए करते आ रहे हैं। वह टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। वह जब भी खेलते हैं तो प्रभाव पैदा करते हैं। वह हमेशा मैच पर अपनी छाप छोड़ते हैं।
टीम में सबकी अलग-अलग भूमिका होती है। और इसमें इस आधार पर होता है कि आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं या पीछा कर रहे हैं, उसके आधार पर भूमिकाएं बदलती रहेंगी। हर कोई इसके लिए तैयार है और मुझे यकीन है कि जब विराट वापस आएंगे तो इससे टीम को मजबूती ही मिलेगी। उसके पास जितना अनुभव है और वह जिस तरह का बल्लेबाज है, वह हमारे स्क्वॉड में वैल्यू ही जोड़ेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कल होगा पहला टी20 मैच

भारतीय टीम नए कप्तान और कोच के साथ कल पहली बार मैदान में उतरेगी। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को जयपुर में खेलना है। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा रही है।

Quick Links