टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद भारतीय टीम घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। टी20 सीरीज के साथ सीजन शुरू होगा और रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की अटकलें हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा को पहले टेस्ट मैच में भी कप्तान बनाया जाएगा। अजिंक्य रहाणे उपकप्तान ही रहेंगे।
विराट कोहली को रेस्ट दिया जाएगा, ऐसे में रोहित शर्मा पहले टेस्ट में कप्तान होंगे। कोहली दूसरे टेस्ट मैच में वापस आ जाएंगे। टी20 प्रारूप में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया जाएगा। 17 नवम्बर से टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है। ऐसे में टीम का ऐलान जल्दी ही होना है। टी20 वर्ल्ड कप की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर भी किया जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर जा सकते हैं। वहीँ हर्षल पटेल, वरुण चक्रवर्ती को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। आईपीएल में पटेल की गेंदबाजी शानदार रही थी। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर हैं और उनके आने के भी पूरे आसार हैं। दीपक चाहर और राहुल चाहर को मौका मिल सकता है। बाकी टीम के सदस्य टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले ही हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में अभियान समाप्त होने के बाद सीधा भारत दौरे पर आएगी। ऐसे में सीरीज के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। जयपुर, रांची और कोलकाता को टी20 वेन्यू चुना गया है। वहीँ टेस्ट सीरीज के लिए कानपुर और मुंबई को चुना गया है। पिछले काफी समय से भारत में कोरोना वायरस के कारण सीरीज नहीं हुई है। आईपीएल को भी बीच में स्थगित करने के बाद यूएई में आयोजित किया गया था। टी20 वर्ल्ड कप भी भारत से बाहर यूएई में लेकर जाया गया। ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ सीरीज देखने लायक होगी।