भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर पुष्टि की है कि श्रेयस अय्यर गुरुवार को कानपुर में टेस्ट डेब्यू करेंगे। भारत 25 नवंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में ब्लैक कैप्स के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करेगा। टीम इंडिया में कुछ मुख्य खिलाड़ी नहीं होंगे।
श्रेयस अय्यर को मौका इसलिए मिला है क्योंकि भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली रेस्ट पर हैं। केएल राहुल भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे। ऐसे में पहले टेस्ट के साथ श्रेयस अय्यर का डेब्यू हो जाएगा। एक प्रेस वार्ता में अजिंक्य रहाणे ने कहा कि श्रेयस अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं।
श्रेयस अय्यर के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जबरदस्त आंकड़े हैं
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2017 में करने वाले श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप हासिल करने के लिए 4 साल इंतजार करना पड़ा। मुंबई के लिए खेलने वाले 26 वर्षीय बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 54 मैचों में 52.18 की औसत से 4592 रन बनाए हैं। अय्यर ने नाबाद 202 रन के साथ 12 प्रथम श्रेणी शतक लगाए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए ही उनको डेब्यू करने का मौका मिल रहा है।
केएल राहुल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि सूर्यकुमार को डेब्यू का मौका श्रेयस अय्यर के रहते नहीं मिलना था। रहाणे ने अब इसकी पुष्टि भी कर दी है। यादव का प्रदर्शन आईपीएल में बेहतरीन रहा है।
भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। नियमित ओपनरों की अनुपस्थिति में इन युवाओं को शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के कन्धों पर बल्लेबाजी का पूरा भार रहेगा। दोनों टीमें मैदान पर उतरने को लेकर उत्सुक होंगी।