शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अपने धुआंधार शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गिल ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें खुद के ऊपर पूरा भरोसा था कि वो बड़ा स्कोर बनाएंगे और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुझसे अपना गेम खेलने के लिए कहा था।
भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत कीवी टीम के सामने 235 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल ने सिर्फ 63 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली।
शुभमन गिल ने धुआंधार पारी को लेकर दिया बड़ा बयान
शुभमन गिल को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया। गिल ने कहा,
जब आप प्रैक्टिस करते हैं और उसका फल मिलता है तो फिर काफी अच्छा लगता है। मैं अपने आपको बड़ा स्कोर बनाने के लिए बैक कर रहा था। श्रीलंका सीरीज में ऐसा नहीं कर पाया था लेकिन अब ये कर दिखाया है। हर किसी का छक्का लगाने का अलग तरीका होता है। हार्दिक भाई ने मुझसे अपना गेम खेलने के लिए कहा। भारत के लिए खेलना मेरा सपना था और मैं काफी भाग्यशाली हूं कि तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हूं।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने रनों के मामले में टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 में 143 रनों से मुकाबला जीता था। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।