भारतीय टीम में एमएस धोनी के संन्यास के बाद फिनिशर की जगह अभी भी खाली है और अब यह जिम्मेदारी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कन्धों पर हैं। पंत ने कुछ मौकों पर इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए खुद को प्रबल दावेदार भी साबित किया है। फिनिश के रूप में ऋषभ पंत को लेकर अनुभवी भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उथप्पा के मुताबिक पंत आगे चलकर जितने अधिक मैच फिनिश करेंगे, वह इस भूमिका में अधिक सहज नजर आएंगे। उथप्पा ने कहा कि पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) इस काम को काफी अच्छे से किया।
कल जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात दी। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते भारत ने सूर्यकुमार (62) और रोहित शर्मा (48) की शानदार पारियों और अंत में ऋषभ पंत (17*) ने चौका लगाकार मैच खत्म किया।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर भारत और न्यूजीलैंड के मैच का रिव्यु करते हुए ऋषभ पंत को लेकर उथप्पा ने कहा,
दर्शकों के रूप में हमें लगता है कि एक फिनिशर का कार्य आसान होता है। बिल्कुल नहीं। यह एक अत्यंत कठिन कार्य है। अगर कोई फिनिशर अपनी टीम के लिए 10 में से 5 या 6 गेम खत्म कर रहा है, तो उसे सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक माना जाएगा। इसलिए ऋषभ पंत को समय दिया जाना चाहिए। उसे मैच खत्म करने की भूमिका की आदत डालने दें। वह जितने अधिक मैच देखेगा और खत्म करेगा, उतना ही अधिक आत्मविश्वास हासिल करेगा
हमें ऋषभ पंत को बिना दवाब बनाये और अधिक समय देना चाहिए - रॉबिन उथप्पा
टी20 वर्ल्ड कप विजेता उथप्पा ने कहा कि ऋषभ पंत निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी अपनी नाबाद पारी से आत्मविश्वास हासिल करेंगे। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के समर्थकों की जिम्मेदारी होगी कि वे ऋषभ पंत को समय दें न कि उन पर दबाव बनाए। अपनी बात को समझाते हुए कहा,
हां, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 में 17 रन बनाए, लेकिन उन्होंने मैच खत्म किया, निश्चित रूप से कुछ आत्मविश्वास मिला होगा। इससे न केवल उसे मदद मिलेगी, बल्कि यह हमारे लिए भी अच्छी खबर होगी। हमें अपनी भारतीय टीम में एक फिनिशर की सख्त जरूरत है। और समर्थकों के रूप में, यह हमारी जिम्मेदारी होगी कि हम उसे व्यवस्थित होने के लिए समय दें और उस पर दबाव न डालें