न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने विकेटों के मामले में भारतीय टीम के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाया है। टिम साउदी भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज बन गए हैं।
टिम साउदी के भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 94 विकेट हो गए हैं और उन्होंने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले हैडली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड था। उन्होंने 92 विकेट लिए थे।
इस लिस्ट के अगर अन्य गेंदबाजों की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 77 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 73 विकेटों के साथ डेनियल विट्टोरी चौथे पायदान पर हैं। डैनी मॉरिसन इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं जिन्होंने कुल 46 विकेट इंडियन टीम के खिलाफ लिए थे।
टिम साउदी ने कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए
टिम साउदी ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। साउदी ने आसानी से भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने नई और पुरानी गेंद को स्विंग कराकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया।
भारत दौरे पर तीसरी बार आए टिम साउदी ने बताया कि पुरानी गेंद से कड़ी ट्रेनिंग और उप-महाद्वीप विकेट पर सफल होने की ललक उनके काम आई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने कहा कि प्रमुख शैली है नई गेंद को स्विंग कराना। मगर पुरानी गेंद से ज्यादा ट्रेनिंग और विकेट लेने के अलग-अलग तरीकों से यहां मदद मिली।
80 टेस्ट मैच में 13वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले टिम साउदी ने भारत में दो बार पारी में पांच विकेट लिए और 2016 से विदेशी गेंदबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत है।