कानपुर टेस्ट (IND vs NZ) के पांचवें दिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।
हरभजन सिंह ने 103 मैचों में 417 विकेट हासिल किये थे। वहीं अश्विन ने महज 80 मैचों में ही 418 विकेट पूरे करते हुए दिग्गज ऑफ स्पिनर को पीछे छोड़ा। भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में अश्विन से आगे अनिल कुंबले और कपिल देव हैं। कुंबले के नाम 619 विकेट हैं और कपिल देव के नाम 434 विकेट दर्ज हैं। अश्विन की इस उपलब्धि पर उनके लिए ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं।
(बधाई हो अश्विन)
हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए अश्विन टेस्ट में दूसरे सबसे सफल भारतीय स्पिनर बन गए हैं )
(महान हरभजन सिंह को पीछे छोड़ना रविचंद्रन अश्विन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है)
(जैसा विराट कोहली ने कहा कि अश्विन मॉडर्न डे क्रिकेट के लीजेंड हैं)
(418 विकेटों के साथ रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं)
(150 पारी, 418 विकेट, जल्द ही कपिल देव सर को पीछे कर रहे हैं)
(मेरे प्रिय मित्र हरभजन सिंह को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ने पर रविचंद्रन अश्विन को बधाई )
(भारत का तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के लिए बधाई हो अश्विन ! आप मेरे पसंदीदा गेंदबाज हैं)