कानपुर टेस्ट (IND vs NZ) के तीसरे दिन रिद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले केएस भरत (KS Bharat) ने अपनी शानदार कीपिंग से सभी को प्रभावित किया और इसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी शामिल है। लक्ष्मण ने केएस भरत को लेकर मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ पुरानी बातचीत भी साझा की।
केएस भरत को तीसरे दिन भारत के लिए विकेट कीपिंग करनी पड़ी क्योंकि रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न की शिकायत थी। युवा विकेटकीपर बहुत प्रभावित किया और उन्होंने एक स्टंपिंग करते हुए दो कैच भी लपके। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्पिनरों के खिलाफ उनका कार्य बेहतरीन था।
तीसरे दिन के खेल के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर वीवीएस लक्ष्मण ने भरत को लेकर राहुल द्रविड़ के साथ अपनी बातचीत को साझा करते हुए कहा,
मुझे आज भी याद है कि राहुल द्रविड़ केएस भरत के विकेटकीपिंग कौशल के बारे में बताते थे। उन्होंने मुझे बताया कि भारतीय क्रिकेट में रिद्धिमान साहा के बाद भरत के पास अच्छी कीपिंग स्किल्स हैं।
लक्ष्मण ने केएस भरत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चयनकर्ताओं के विश्वास को सही साबित किया। उन्होंने साबित किया कि राहुल द्रविड़ का विश्वास गलत नहीं था।
केएस भारत बिलकुल भी दबाव में नहीं आए - वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि कैसे टेस्ट में पहली बार विकेट कीपिंग करते हुए दबाव में नहीं आए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि आज का अनुभव भरत को काफी आत्मविश्वास देगा। उन्होंने कहा,
इन अच्छी स्पिन स्थितियों में, यदि आपके पास एक विश्वसनीय विकेटकीपर नहीं है तो आप बहुत सारे मौके चूकने वाले हैं। आज हमने जो देखा वह शानदार तकनीक और दिमाग की शानदार उपस्थिति थी, वह किसी ऐसे व्यक्ति की तरह बिल्कुल भी नहीं घबराया जो हाल ही में इस टीम में आया है और केवल इसलिए खेला क्योंकि साहा चोटिल थे।