Indian players to watch vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में महामुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों की भिड़ंत जब होती है तो पूरा क्रिकेट जगत इस मैच को देखने के लिए बैठ जाता है। इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह होता है और दुनिया के किसी भी कोने में यह मैच हो रहा हो स्टेडियम हाउसफुल ही मिलते हैं। भारतीय टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है तो वहीं पाकिस्तान को हार मिली थी। जहां भारत एक और जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपने दावे को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान जीत के साथ अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश करेगी। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली से भी अधिक हम होंगे।
#3 मोहम्मद शमी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में ही पंजा खोलने वाले मोहम्मद शमी भारतीय गेंदबाजी के रीढ़ की हड्डी हैं। शमी से इस टूर्नामेंट में भारत को काफी उम्मीदें हैं और पहले ही मैच में उन्होंने इन सभी उम्मीदों को सही साबित किया था। शमी अगर अच्छी लय में रहे तो शुरुआत में ही पाकिस्तान को झटका दे सकते हैं। पावरप्ले के अलावा शमी बीच के ओवरों और डेथ ओवर में भी काफी सटीक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में उनके 10 ओवर भारत के लिए काफी अहम होंगे।
#2 रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर काफी बातचीत हो रही है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भले ही रोहित अर्धशतक से चूक गए थे, लेकिन उनकी पारी ने शुरुआत में ही मोमेंटम भारत के पक्ष में कर दिया था।
लिमिटेड ओवर में रोहित पिछले कुछ सालों से लगातार आक्रमण करने के प्लान के साथ ही उतर रहे हैं। अगर पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का बल्ला चला और उन्होंने पावरप्ले खेल लिया तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी और पाकिस्तान खुद को बैकफुट पर पाएगी।
#1 शुभमन गिल
बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर भारत को मैच जिताने वाले ओपनर बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान शुभमन गिल अब टीम के सीनियर बल्लेबाजों में से एक हैं। गिल लगातार दो वनडे शतक लगा चुके हैं और फिलहाल उनकी फॉर्म बहुत अच्छी दिख रही है। गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक छोर को पकड़कर लंबी पारियां खेल सकते हैं। पाकिस्तान जैसे बहुत दबाव वाले मैच में भारत को एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी जो एक छोर संभालकर रन बना सके। टॉप ऑर्डर में आने वाले गिल भारत के लिए इस मैच में काफी अहम होंगे।