Pakistan Recruits Mudassar Nazar For India Match: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम हर तरह की तैयारी कर रही है। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट की तरह है क्योंकि अगर इस मैच में उन्हें हार मिली तो टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो सकता है। दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तान ने एक खास शख्स को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कोच मुदस्सर नजर को पाकिस्तान की टीम के साथ जोड़ा गया है। टीम के इंटरिम कोच और चीफ सेलेक्टर आकिब जावेद ने मुदस्सर को टीम के साथ जुड़ने का न्यौता दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार किया है।
दरअसल मुदस्सर कई सालों से दुबई की आईसीसी अकादमी में काम कर रहे हैं और उनके पास दुबई की परिस्थितियों का काफी अच्छा अनुभव है। उन्होंने यूएई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए भी काफी काम किया है। पिछले कई सालों से उन्होंने दुबई की क्रिकेट को काफी करीब से देखा है और उनके इसी ज्ञान को लेने के लिए उन्हें पाकिस्तानी टीम के साथ जोड़ा गया है। पाकिस्तानी टीम के करीब उसे सूत्रों के मुताबिक टीम के हेड कोच आकिब दुबई की परिस्थितियों में आए हालिया बदलाव के बारे में अधिक जानकारी चाहते थे और इसके लिए मुदस्सर सही व्यक्ति हैं।
मुदस्सर पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं और उन्होंने पीसीबी के हाई परफार्मेंस सेंटर के डायरेक्टर की भी भूमिका निभाई है। बीते शुक्रवार को ही वह पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ गए थे और शनिवार तक वह टीम के साथ बने रहेंगे। मुदस्सर ने कन्या और यूएई जैसी टीमों को भी कोच किया हुआ है। ऐसे में उनके पास जो भी अनुभव है उसका फायदा भारत के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तान की टीम लेने की कोशिश करेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच काफी आसानी से जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम काफी रिलैक्स नजर आ रही है। पाकिस्तान के लिए फखर जमान का बाहर होना इस मैच से पहले एक बड़ा झटका है जिससे उन्हें काफी जल्दी बाहर निकलना होगा।