Champions Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस दौरान पाकिस्तान की शुरुआत तो काफी अच्छी रही लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली। टीम इंडिया ने दो विकेट लगातार चटकाए और पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया। इस दौरान टीम इंडिया के सारे फैंस उस वक्त काफी डर गए जब मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से बाहर चले गए। हालांकि कुछ देर बाद वो वापस भी आ गए।
शुभमन गिल ने की कुछ देर के लिए कप्तानी
वहीं इस मैच में शुभमन गिल को भी कुछ देर के लिए कप्तानी करनी पड़ी। दरअसल कुछ देर के लिए कप्तान रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए और उसके बाद शुभमन गिल ने कप्तानी की। रोहित शर्मा 12वें ओवर के बाद मैदान से बाहर गए और फिर 17वें ओवर में वापस आए। इस दौरान कुछ देर के लिए शुभमन गिल ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। शुभमन गिल टीम इंडिया के उप कप्तान हैं और इसी वजह से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की।
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया की गेंदबाजी पहले 10 ओवरों में उतनी अच्छी नहीं रही। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में पांच वाइड गेंद डाल दी। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम थोड़ा सेटल हो गई। बाबर आजम और इमाम उल हक काफी सेटल होकर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई। बाबर आजम काफी अच्छे लय में दिख रहे थे।
हालांकि 26 गेंद पर 23 रन बनाने के बाद वो आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद इमाम उल हक भी रन आउट हो गए। इसी वजह से पाकिस्तान टीम के ऊपर थोड़ा प्रेशर आ गया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले पर हर किसी की निगाह रहती है। शुभमन गिल का फॉर्म अभी तक काफी अच्छा रहा है। देखने वाली बात होगी कि वो इस मैच में कितना रन बना पाते हैं।