भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हर मैच से पहले भविष्यवाणी करने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच (IND vs SA) के लिए भी अपनी भविष्यवाणियों का खुलासा कर दिया है।
भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और सीरीज जीतने की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए उन्हें दूसरा मैच जीतना ही होगा। वहीं टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज में प्रोटियाज टीम की नजर सीरीज पर कब्ज़ा करने की होगी।
अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की ओपनिंग साझेदारी को लेकर चोपड़ा ने कहा,
भारतीय ओपनर 75 रन से अधिक की साझेदारी करेंगे। धवन और राहुल में से कोई भी जल्दी आउट नहीं होगा और मैच रोचक होगा।
पूर्व खिलाड़ी ने टॉस जीतने वाले कप्तान को लेकर कहा,
मुझे लगता है जो भी टॉस जीतेगा पहले बल्लेबाजी चुनेगा। दिन में मैच बहुत कम होते हैं और आमतौर पर डे-नाईट मैच देखने को मिलते हैं लेकिन भारतीय समय को ध्यान में रखते हुए दिन में मैच खेले जा रहे हैं। दिन में गरमी होती है और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यह थोड़ी धीमी पिच है और आप इसका बाद में गेंदबाजी करते हुए फायदा उठाना चाहेंगे।
स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट चटकाएंगे - आकाश चोपड़ा
दूसरे मैच में आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाजों के कामयाब होने की बात कही है और उम्मीद जताई कि वे ज्यादा विकेट हासिल करेंगे। इस बारे में उन्होंने कहा,
मुझे लगता है धीमी पिच के बावजूद, स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाज अधिक विकेट चटकाएंगे। दोनों टीमों के पास दो-दो स्पिनर हैं। चहल, अश्विन, केशव और तबरेज़ शम्सी हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस मैच में तेज गेंदबाज ही अधिक विकेट लेंगे। जिस चरण में वे गेंदबाजी करते हैं, उसमें विकेट गिरने की संभावना अधिक होती है।
इसके अलावा उन्होंने क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बवुमा के बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। चोपड़ा ने कहा,
क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा मिलकर 80 से अधिक रन बनाएंगे। आप थोड़े भाग्यशाली थे और डी कॉक को जल्दी आउट कर दिया, जो अच्छे दिख रहे हैं, मुझे लगता है कि इस मैच में वह अच्छा खेलेंगे।