पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से ड्रॉप किया जा सकता है 

विराट कोहली को लेकर मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली को लेकर मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। पनेसर का मानना है कि यदि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज (IND vs SA) में बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच के बाद अब तक एक भी शतक नहीं बना पाए हैं। ऐसे में विराट कोहली खुद उम्मीद कर रहे होंगे कि उनका बल्ला 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में रन बनाये।

विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे - मोंटी पनेसर

पनेसर का मानना है कि यह सब स्थिति विराट कोहली को प्रेरित करेगी और वे किसी भी हाल में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। पनेसर ने एएनआई से कहा,

मुझे लगता है कि वह (कोहली) बहुत प्रेरित होंगे क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वह टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन नहीं बनाते हैं तो उनकी जगह हड़पी जा सकती है।
जब वो रन नहीं बना रहे हैं तब भी भारतीय टीम को जीत मिल रही है। फिलहाल यह विराट कोहली के लिए सकारात्मक है, क्योंकि वो जानते हैं कि किसी व्यक्ति से सर्वश्रेष्ठ कैसे हासिल किया जाए। इसलिए, उन्हें यह सब एक तरफ रखकर यह सोचना चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका में कैसे जीत हासिल की जाए, जो कि सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि बीसीसीआई भी उनसे यही चाहती है। वह इस सीरीज को जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश बनाना चाहते हैं।

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां उसे 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। यदि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को जीत जाती है तो यह उनके लिए इतिहास रचने जैसा रहेगा। क्योंकि आज तक कभी भी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। ऐसी स्थिति में विराट कोहली एवं भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now