दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट के बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए, पूर्व खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में जबरदस्त प्रदर्शन किया था
विराट कोहली ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

पूर्व भारतीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा को भरोसा है कि भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA 2021-22) टेस्ट सीरीज में अच्छा करेंगे। चोपड़ा का मानना है कि ओपनर्स को अच्छा करना होगा, अन्यथा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और मध्यक्रम के बल्लेबाजों की खराब फॉर्म का फायदा उठा सकते हैं।

यूट्यूब चैनल खेलनीति पर निखिल चोपड़ा ने कहा कि काफी कुछ विराट कोहली पर निर्भर करेगा और उनका बल्ले के साथ योगदान बहुत अहम होगा। चोपड़ा ने कहा,

बहुत कुछ विराट कोहली के कंधों पर निर्भर करेगा। ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए टॉप पर अच्छी शुरुआत देना काफी अहम होगा, नहीं तो नई गेंद मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका में नई गेंद के खिलाफ अच्छा खेलना बहुत महत्वपूर्ण है।

विराट कोहली काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं लेकिन इस बार उन पर काफी ज्यादा जिम्मेदारी होगी। टॉप में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी विराट पर अच्छा करने का दबाव बनाएगी।

पिछली बार जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली थी तो उस सीरीज में विराट ने सर्वाधिक रन बनाये थे। सीरीज के 3 मैचों में विराट ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 286 रन बनाये थे।

भारतीय बल्लेबाजों को मजबूती के साथ प्रदर्शन करने की जरूरत है - सबा करीम

पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि भारत को बल्लेबाजी करते हुए लगातार 300 से अधिक का स्कोर बनाना होगा, तभी गेंदबाजों के पास मौका होगा। करीम के मुताबिक गेंदबाजों ने अच्छा किया है और अब बल्लेबाजों को भी मजबूती के साथ प्रदर्शन करना होगा।

खेलनीति पर बोलते हुए, करीम ने कहा कि भारतीय टीम के पास उस तरह के खिलाड़ी हैं और टीम को बड़े स्कोर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा,

भारत की बल्लेबाजी को और मजबूत करने की जरूरत है। हमारी गेंदबाजी मजबूत है और हम विदेशी टेस्ट में 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजों को लगातार 350-400 के टोटल बनाने होंगे, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Quick Links