"मुझे विश्वास है कि विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की साझेदारी अच्छे नतीजे देगी", पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान 

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टेस्ट कप्तान विराट कोहली
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टेस्ट कप्तान विराट कोहली

भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के साथ बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए यह पहला विदेशी दौरा होगा। इस दौरे पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ की जोड़ी पर सभी की नजरें टिकी हुयी हैं और सभी को अच्छे नतीजे की उम्मीद है। कुछ ऐसी ही उम्मीद भारत के पूर्व खिलाड़ी निखिल चोपड़ा को भी है। चोपड़ा के मुताबिक विराट और द्रविड़ की नयी जोड़ी भारतीय टीम को फायदा पहुंचाएगी। उनका मानना है कि दोनों व्यक्तियों की जो काबिलियत है उसको देखते हुए शानदार कार्य कर सकते हैं।

खेलनीति पॉडकास्ट पर निखिल चोपड़ा ने विराट और द्रविड़ की जोड़ी पर टिप्पणी दी। चोपड़ा अपने करियर के दिनों में द्रविड़ के साथ में खेल चुके हैं। चोपड़ा ने बताया कि किस तरह अहम दौरे से पहले द्रविड़ मानसिक रूप से तैयार होने पर जोर देंगे।

उन्होंने बताया कि कैसे दाएं हाथ का बल्लेबाज हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता था, खासकर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में। चोपड़ा ने द्रविड़ को "अद्भुत छात्र" करार दिया क्योंकि वह हमेशा उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए उत्सुक रहते हैं जहां वह सुधार कर सकते हैं। चोपड़ा ने कहा,

राहुल द्रविड़ एक अद्भुत छात्र हैं। उनकी मानसिक तैयारी हमेशा अच्छी रही है, खासकर मुश्किल परिस्थितियों में। मुझे विश्वास है कि विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की साझेदारी अच्छे नतीजे देगी।

राहुल द्रविड़ का बहुत सम्मान है - विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा

इसी शो पर मौजूद राजकुमार शर्मा ने बताया कि किस तरह राहुल द्रविड़ का शांत स्वाभाव और विराट कोहली की आक्रामकता भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।

शर्मा ने आगे यह भी बताया कि उन्होंने गौर किया है कि विराट कोहली किस तरह राहुल द्रविड़ का सम्मान करते हैं। चोपड़ा की तरह उन्हें भी लगता है कि यह साझेदारी सफल साबित होगी। उन्होंने आगे कहा,

राहुल द्रविड़ का बहुत सम्मान है। विराट कोहली के साथ बातचीत के दौरान मैंने देखा है कि वह द्रविड़ का बहुत सम्मान करते हैं। आक्रामक और शांत के कॉम्बिनेशन से निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा।

Quick Links