"भारत का शानदार गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में कहीं भी 20 विकेट ले सकता है" - दिग्गज खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय गेंदबाजों को सराहा
सचिन तेंदुलकर ने भारतीय गेंदबाजों को सराहा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट (IND vs SA) में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की है।

भारत ने गुरुवार को मैच के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर सेंचुरियन में अपना पहला टेस्ट मैच जीता। भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है और इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। टीम के लिए मोहम्मद शमी ने दोनों पारियों को मिलाकर सर्वाधिक 8 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट तथा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े को भी प्राप्त किया।

सचिन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम को बधाई दी और कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में कहीं भी 20 विकेट ले सकता है। तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा,

उस गेंदबाजी आक्रमण द्वारा शानदार गेंदबाजी जो दुनिया कहीं भी 20 विकेट ले सकता है। शानदार जीत के लिए #TeamIndia को बधाई!

भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत है - सरनदीप सिंह

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर है। एएनआई से बात करते हुए सरनदीप सिंह ने कहा,

हम इस भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतते हुए देख सकते हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं दिख रही है। केवल डीन एल्गर, एडेन मार्कराम और क्विंटन डी कॉक (जिन्होंने कल संन्यास ले लिया) ही अच्छा कर सकते हैं लेकिन अगर सारा दबाव इन तीनों पर है तो टीम जीत नहीं सकती क्योंकि भारतीय गेंदबाजी बहुत मजबूत है। बारिश की वजह से मैच पांचवें दिन तक गया, अन्यथा आगामी मैच आप 3 या 4 दिनों में खत्म होते हुए देखेंगे।

Quick Links