शार्दुल ठाकुर मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे (IND vs SA) पर हैं और पहले टेस्ट मैच में उन्हें बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है। हालॉंकि कम लोगों को ही पता होगा लेकिन शार्दुल इससे पहले भी यहां के दौरे पर भारतीय टीम के साथ आ चुके हैं। इस बारे में शार्दुल ने कहा कि उनकी उस दौरे की कुछ प्यारी यादें हैं।
शार्दुल ने 2017-18 के दौरे पर एक वनडे मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 52 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे। इसके अलावा उन्होंने अपना T20I डेब्यू भी इसी दौरे पर किया था और सीरीज में उन्हें दो टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। अपने डेब्यू टी20 मैच में शार्दुल ने 31 रन खर्च करते हुए एक सफलता हासिल की थी।
bcci.tv पर अपलोड किये गए वीडियो में रविचंद्रन अश्विन ने शार्दुल से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा होने की भावना के बारे में पूछा। उन्होंने जवाब में कहा,
मैं पूरी तरह से आनंद ले रहा हूँ। यह मेरा पहला टेस्ट दौरा है लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका के आखिरी दौरे पर भी था। मेरे पास इसकी प्यारी यादें हैं। मैंने यहां खेले गए एकमात्र वनडे मैच में चार विकेट लिए थे और सेंचुरियन में मैंने T20I डेब्यू किया था।
शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में किए गए अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं, उन्होंने महत्वपूर्ण क्षणों में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है। शार्दुल ने आगे कहा,
मुझे उम्मीद हैं कि मैं दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा। एक टीम के रूप में हमारे लिए दो विदेशी दौरे सफल रहे हैं। मुझे दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में योगदान देने में खुशी होगी।
मैं हमेशा जीतने के लिए खेलता हूँ - शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने अपने छोटे से करियर में दबाव के क्षणों में अच्छे प्रदर्शन से अब तक फैंस समेत क्रिकेट के जानकारों को भी काफी प्रभावित किया है। जब उनसे अहम मौकों पर प्रदर्शन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तैयारी के अलावा उनका आत्मविश्वास भी एक बड़ी भूमिका निभाता है। शार्दुल ने कहा,
हर किसी की तरह, मैं गेंदबाजी और बल्लेबाजी के मामले में अपने गेम की योजना बनाना पसंद करता हूं। मुझे बल्लेबाजों के वीडियो देखना अच्छा लगता है। लेकिन जब मैं मैदान में उतरता हूं तो मेरे लिए सब कुछ आत्मविश्वास और आत्मविश्वास के बारे में होता है। उदाहरण के लिए, यदि हम सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेल रहे हैं, तो आप यॉर्कर के बारे में सोचते हैं। इसलिए यॉर्कर डालने के लिए मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरता हूं। मैं हमेशा जीतने के लिए खेलता हूं। यही एक चीज है जो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए सबसे अलग है। मुझे ऐसे खिलाड़ी पसंद हैं जो टीम के लिए गेम जीतना पसंद करते हैं।
शार्दुल ने टेस्ट करियर में गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ी और शायद यही वजह है कि सेंचुरियन टेस्ट में टॉस के दौरान विराट कोहली ने ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर का नाम लिया।