जोहानसबर्ग टेस्ट (IND vs SA) में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और इस बार वह बिना खाता खोले आउट हो गए। कगिसो रबाडा की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पंत विकेट के पीछे लपके गए। पंत के पास चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की शानदार शुरुआत के बाद थोड़ा समय लेकर तेजी से पारी को बढ़ाने का मौका था लेकिन वजह महज 3 गेंदों के अंदर पवेलियन वापस लौट गए।
पिछले कुछ समय में ऋषभ पंत का बल्ला खामोश ही रहा है और वह कई बार गलत शॉट खेलकर आउट हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर से खराब शॉट खेलकर आउट होने जाने की वजह से प्रशंसकों ने निराशा जताई तथा उन्हें ट्रोल भी किया गया। आइये नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं पर:
(पंत की बचकानी हरकत)
(आज ऋषभ पंत का 11 दिसंबर, 2019 के बाद से पहला डक आया)
(मेरे आदर्श पंती को कुछ मत कहिये, उनकी गाबा पारी को कोई मैच नहीं कर सकता। लेकिन अन्य प्रदर्शन कहाँ है क्षमा करें मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि वह गुप्त रूप से समाप्त हो गया है)
(ऋषभ पंत उस तरह के खिलाड़ी हैं जो 'चले तो चाँद तक नहीं तो शाम तक)
(पंत हर मैच में)
(पंत को हटाइये और युवाओं को मौका दीजिये @BCCI)
(ऋषभ पंत मुझे अहसास दिला रहे की गाबा में जीत तुक्का थी)
(विराट और पंत, हमेशा एक ही तरीके से आउट होते)
(द्रविड़ कोच हैं और ऋषभ पंत इस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए)