क्रिकेट के खेल में हमने अक्सर देखा है कि कई बार बल्लेबाज का पसंदीदा शॉट ही उसकी कमजोरी बन जाता है और कुछ ऐसा ही इस वक़्त भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हो रहा है। विराट पिछले काफी समय से ड्राइव लगाने की वजह से आउट हो रहे हैं और सेंचुरियन टेस्ट (IND vs AUS) की दोनों पारियों में भी वह ड्राइव खेलने के चक्कर में आउट हुए। ड्राइव खेलने की वजह से विराट के बार-बार आउट होने को बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी प्रतिक्रिया दी है। राठौर के मुताबिक विराट को ड्राइव खेलना नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि उन्होंने इससे ढेर सारे रन बनाए हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सही गेंदों का चुनाव करना चाहिए।
कोहली पिछले काफी समय से कवर-ड्राइव या फिर ऑफ ड्राइव लगाने के चक्कर में विकेट के पीछे आउट हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में लुंगी एनगिडी की गेंद पर ड्राइव खेलते हुए विराट हुए थे और दूसरी पारी में भी मार्को जानसेन की गेंद पर वह कुछ उसी अंदाज में आउट हुए।
कई बार आपकी ताकत आपकी कमजोरी बन जाती है - विक्रम राठौर
चौथे दिन के खेल के समाप्त होने के विराट को लेकर विक्रम राठौर ने कहा,
ये ऐसे शॉट हैं जिससे वह (कोहली) बहुत रन बनाते हैं और यह उनका स्कोरिंग शॉट है। उन्हें वह शॉट खेलने की जरूरत है और मुझे लगता है कि हमेशा आपकी ताकत कई बार आपकी कमजोरी बन जाती है।
राठौर ने आगे कहा कि किसी शॉट का ना खेलना समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा,
यदि आप एक निश्चित शॉट नहीं खेलते हैं, तो आप उस शॉट को खेलते हुए कभी आउट नहीं होंगे। आप कभी रन भी नहीं बना पाएंगे। अब वह शॉट कब खेलना है, इस पर लगातार चर्चा हो रही है।
क्या उस शॉट को खेलने के लिए सही मंच था? अगर हम अपनी गेम-प्लान को थोड़ा और मजबूत कर सकते हैं, तो यह बेहतर होगा। तो यही वह शॉट है जो वह (कोहली) अच्छा खेलता है और उसे उस शॉट को खेलना जारी रखना चाहिए। लेकिन उसे बेहतर गेंदें चुनने की जरूरत है।