विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उन बातों को ख़ारिज किया जिनमें यह कहा जा रहा है कि विराट की बल्लेबाजी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर हुई है। शर्मा ने कहा कि पूर्व कप्तान को अपने खेल की समझ है और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) में उनके आउट होने के तरीके दुर्भाग्यपूर्ण थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में कोहली को स्पिन गेंदबाजों ने आउट किया। तबरेज शम्सी ने पहले और आखिरी के दो मैचों में केशव महाराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
खेलनीति पॉडकास्ट पर विराट के आउट होने के आउट होने को लेकर राजकुमार शर्मा ने कहा,
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से वह एक-दो बार (दक्षिण अफ्रीका में) आउट हुए। उसे भी यही एहसास होता है। पिछले मैच में महाराज के खिलाफ गेंद काफी रुकी थी। इससे पहले जब गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी तो उन्होंने स्वीप करने का प्रयास किया। ऐसा नहीं है कि वह खराब बल्लेबाजी कर रहा है या उसे कुछ खास सुधार करने की जरूरत है। वह अपनी बल्लेबाजी को बहुत अच्छे से जानते हैं।
इसके अलावा शर्मा ने उन रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी जिनमें कहा जा रहा है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सफ़ेद गेंद की सीरीज से ब्रेक लेना चाहते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा,
मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज स्किप करने की योजना बना रहा है। मुझे यकीन है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे और ब्रेक नहीं लेंगे।
कोहली का लगातार स्पिनरों के लिए आउट होना एक संयोग था - निखिल चोपड़ा
पूर्व भारतीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा भी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विराट के आउट होने को लेकर राजकुमार शर्मा के जवाब से सहमत नजर आये। उन्होंने इसे एक संयोग बताते हुए कहा,
मुझे लगता है कि कोहली का लगातार स्पिनरों के लिए आउट होना एक संयोग था। खास बात यह थी कि उनकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी थी और गेंद बीच में लग रही थी। वह खेल को नियंत्रित कर रहा था। हां, वह शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहे थे, मैच नहीं जिता रहा था तथा सेट होने के बाद वह आउट हो रहे थे। बहुत सारी सकारात्मक चीजें भी थी लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है।
कोहली के ब्रेक लेने के सवाल पर निखिल चोपड़ा ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा। अगर वह ब्रेक लेता है तो रिफ्रेश होकर लौटेगा क्योंकि काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहा है।