दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Indian Team) के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल की बल्लेबाजी इस मुकाबले में उन्हें काफी अच्छी लगी और यहां तक कि उन्होंने छक्कों के मामले में सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया।
भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। केएल राहुल ने 56 गेंद पर 51 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 4 और सूर्यकुमार यादव ने 3 छक्के अपनी पारी में लगाए।
केएल राहुल ने छक्कों के मामले में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा - अजय जडेजा
हालांकि केएल राहुल की बल्लेबाजी से अजय जडेजा ज्यादा प्रभावित हुए। मैच के बाद क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
आप देख सकते हैं कि पिछले कुछ मैचों से केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी की है। पिछली बार एशिया कप में उन्होंने 39 गेंद पर 30 रन बनाए थे। तबसे लेकर जब वो अपनी लय में आते हैं तो फिर उसी तरह के शॉट्स खेलते हैं जिसकी जरूरत होती है। केएल राहुल काफी शानदार तरीके से खेल रहे हैं। आज भी छक्कों के मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया बाकी बचे दो मुकाबले भी जीतना चाहेगी।