IND vs SA : "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज अधिक प्रतिस्पर्धी होगी", पूर्व कप्तान ने दी प्रतिक्रिया 

India v Australia - T20 International Series: Game 2
India v Australia - T20 International Series: Game 2

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (IND vs SA) मेजबान भारत के लिए आसान नहीं रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत के लिए अगली चुनौती दक्षिण अफ्रीका है, जो टी20 और वनडे सीरीज के लिए आई है। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितम्बर से होगी। अपने यूट्यूब चैनल पर बट ने कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका अपनी मजबूत टीम मैदान पर उतारती है तो फिर टीम इंडिया को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

पाकिस्तानी दिग्गज का यह भी मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से भारत को काफी फायदा होगा।

अपनी बात को समझाते हुए सलमान बट ने कहा,

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी सीरीज कठिन होगी। अगर दक्षिण अफ्रीका अपनी पूरी ताकत से खेलने वाली टीम के साथ खेलता है तो यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी। मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के कारण टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह एक आदर्श तरीका होगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी लाइनअप में शामिल हैं।
youtube-cover

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार खेल दिखाया और मेहमान टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा और दक्षिण अफ्रीका के लिए भी तगड़ी चुनौती पेश करने की तैयारी होगी।

भारतीय पिचों की सलमान बट ने की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों का इस्तेमाल किया और इसकी सलमान बट ने प्रशंसा की है। उनके मुताबिक कुछ इसी तरह के विकेट ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के दौरान भी मिलेंगे।

उन्होंने अपने देश की पिचों का भी जिक्र किया और कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सात मैचों की टी20 सीरीज में हम उस तरह की पिचें नहीं तैयार कर पाए।

पूर्व कप्तान ने कहा,

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सीरीज के लिए अच्छी पिचें तैयार कीं और काफी उछाल था। कीपर तक गेंद अच्छे से जा रही थी, और वह गेंद को अपनी कमर के ऊपर से कलेक्ट कर रहे थे।
उन्होंने अच्छी गति और उछाल वाली पिचें बनाईं और यह उस तरह के क्रिकेट के करीब है जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में मिल सकती है। जबकि पाकिस्तानी पिचें भी अच्छी थीं, उनके पास पर्याप्त गति और उछाल नहीं थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now