युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को लेकर ट्विटर पर भड़के फैन्स, टीम से बाहर करने की मांग

चहल की लगातार दूसरे मैच में धुनाई हुई है
चहल की लगातार दूसरे मैच में धुनाई हुई है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को कटक में खेले गए दूसरे मैच में 4 विकेट के अंतर से पराजित होना पड़ा है। भारतीय टीम हर विभाग में पीछे रही।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। भारतीय फैन्स हार्दिक पांड्या और चहल पर भड़क गए। ट्विटर पर दोनों को बाहर करने की मांग उठी।

(हार्दिक, चहल, पन्त और आवेश को क्यों नहीं बाहर करते? भुवी या श्रेयस कप्तान और प्लेइंग इलेवन में दिनेश, श्रेयस, पडीक्कल, हूडा, तेवतिया, बिश्नोई, उमरान, चहल होने चाहिए)

(आईपीएल के खिलाड़ियों को धोया जा रहा है, पांड्या और चहल जो बेस्ट करते हैं वही करने लगे हैं)

(पन्त और अय्यर द्वारा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मजाक वाली रणनीति रही है...द्रविड़ क्लुलेस और जिद्दी दिख रहे हैं, अर्शदीप बेंच गर्म कर रहे हैं)

(चहल अपनी फिफ्टी से एक रन पीछे रह गए, उनके लिए निराश हूँ)

(वो लोग कहाँ गए जो आईपीएल में प्रदर्शन करते हैं, आप लोग आईपीएल में बच्चों के खिलाफ खेलने में माहिर हो न कि नेशनल टीम के खिलाफ..खासकर हार्दिक जैसे लोग जिनको सिर्फ आईपीएल खेलकर पैसा बनाना चाहिए)

(दिनों-दिन भारतीय टीम जिम्बाब्वे बन रही है)

Quick Links