डेविड मिलर के छक्कों से भरे शतक के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं, गेंदबाजों पर भड़के भारतीय फैन्स

डेविड मिलर ने धुआंधार बल्लेबाजी की (फोटो - BCCI)
डेविड मिलर ने धुआंधार बल्लेबाजी की (फोटो - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ गुवाहाटी में खेला गया दूसरा मैच जीत तो लिया लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने अपनी बैटिंग से दिल जीते। मिलर शतक बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की।

मिलर ने अपनी पारी में 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जमाए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 रनों से मुकाबले में हार गई लेकिन मिलर ने टीम को मैच में बनाए रखा। उनकी छक्कों वाली पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई। मिलर ने लगभग मैच दक्षिण अफ्रीका को जितवा दिया था लेकिन अंततः भारतीय टीम कामयाब रही।

Ohhh Miller , what an inning's... What a player 🔥. Fantastic 💯❤

(डेविड मिलर ने क्या शानदार पारी खेली है, क्या खिलाड़ी है)

#INDvsSA #INDvSA #Guwahati Chase by South Africa today : De Kock David Miller https://t.co/Z1PtYOEjWG
Miller a different player after his stint with @GujratTitans @IPL 👏

(आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ आने के बाद मिलर अलग खिलाड़ी बन गए हैं)

India won the series but SA won the match in a way. Miller and DeKOCK, hat's off to both. This level of performance in this level of pressure is a rarity. India will have to rethink its bowling linup. Absolute pleasure watching both the sides bat.❤️#INDvSA#BleedBlue #TeamIndia

(भारत ने सीरीज जीत ली लेकिन सही मायनों में दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीता, मिलर और डी कॉक को सलाम है, इस तरह के दबाव में प्रदर्शन कम ही देखने को मिलता है..भारत को गेंदबाजी के बारे में सोचना होगा)

Killer Miller ❤️❤️❤️❤️ beast mode on . A knock to remember 😍😍😍😍 @DavidMillerSA12 #davidmiller #indvsSa bea https://t.co/63LKkFjTLp

(किलर मिलर की याद रखने योग्य पारी)

Always been a big fan of big man DAVID MILLER from his early days in IPL .. that inning against RCB made me fall in love with his Hard Hitting ability.Well Played @DavidMillerSA12 ❤️ https://t.co/uxi1TNWMvq

(आईपीएल के शुरुआती दिनों से ही मिलर का फैन रहा हूँ...)

What a player Miller is👌👌🔥 fantastic hitting 😲#INDvsSA

(मिलर की शानदार हिटिंग, क्या खिलाड़ी हैं)

Well played South Africa🇿🇦 specialy David Miller #INDvSA

(बेहतरीन खेल दक्षिण अफ्रीका, खासकर डेविड मिलर)

Miller u can't hate this man💜

(मिलर से आप नफरत नहीं कर सकते)

If anyone still thinking India will win #T20WC2022, will feel only disappointment.India conceded 151 runs in last 10 overs. #Miller #arshdeepsingh #SuryakumarYadav

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment