भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ गुवाहाटी में खेला गया दूसरा मैच जीत तो लिया लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने अपनी बैटिंग से दिल जीते। मिलर शतक बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की।
मिलर ने अपनी पारी में 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जमाए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 रनों से मुकाबले में हार गई लेकिन मिलर ने टीम को मैच में बनाए रखा। उनकी छक्कों वाली पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई। मिलर ने लगभग मैच दक्षिण अफ्रीका को जितवा दिया था लेकिन अंततः भारतीय टीम कामयाब रही।
(डेविड मिलर ने क्या शानदार पारी खेली है, क्या खिलाड़ी है)
(आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ आने के बाद मिलर अलग खिलाड़ी बन गए हैं)
(भारत ने सीरीज जीत ली लेकिन सही मायनों में दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीता, मिलर और डी कॉक को सलाम है, इस तरह के दबाव में प्रदर्शन कम ही देखने को मिलता है..भारत को गेंदबाजी के बारे में सोचना होगा)
(किलर मिलर की याद रखने योग्य पारी)
(आईपीएल के शुरुआती दिनों से ही मिलर का फैन रहा हूँ...)
(मिलर की शानदार हिटिंग, क्या खिलाड़ी हैं)
(बेहतरीन खेल दक्षिण अफ्रीका, खासकर डेविड मिलर)
(मिलर से आप नफरत नहीं कर सकते)