भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में चटाई धूल, सीरीज 2-1 से जीती

3rd One Day International: India v South Africa
3rd One Day International: India v South Africa

भारत ने दिल्ली में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका 99 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने क्विंटन डी कॉक का विकेट गंवाया। वह 6 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद जानेमन मलान और रीजा हेंड्रिक्स क्रमशः 15 और 3 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। हेनरिक क्लासेन जरूर क्रीज पर टिके लेकिन वह भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रन बनाकर सिमट गई। भारत के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का यह सबसे कम स्कोर रहा। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके। शाहबाज अहमद, सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए भारत की खराब शुरुआत रही। कप्तान शिखर धवन 8 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद इशान किशन भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि शुभमन गिल एक छोर पर टिके रहे। उनके साथ श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों टीम को जीत के करीब ले गए। जीत से थोड़ी देर पहले गिल को एनगिडी ने 49 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने बीसवें ओवर की पहली गेंद पर छक्के से टीम को जीत दिलाई। भारत ने 3 विकेट पर 105 रन बनाए। अय्यर ने नाबाद 28 और सैमसन ने नाबाद 2 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए फोर्टुइन और एनगिडी ने 1-1 विकेट झटका। टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Quick Links