IND vs SA : तीसरा टी20 मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच रिपोर्ट और सीधा प्रसारण

भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति है
भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) की स्थिति अब करो या मरो वाली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दो मैच लगातार जीतकर पहले ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारतीय टीम को अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दक्षिण अफ्रीका ने कटक में भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को हर विभाग में पीछे छोड़ दिया। ऐसे में तीसरे मैच में टीम इंडिया को सुधार करना होगा।

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में गेंदबाजी से ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी की है। हालांकि पिछले मैच में गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच पर मेहमान गेंदबाजों ने भी अपना कौशल दिखाया। वहीं भारतीय टीम का मध्य क्रम रन बनाने में असफल रहा है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी टॉप क्रम में अपना उचित योगदान देने में असमर्थ रहे हैं। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी चिंता का विषय रही है। टीम को जीत दर्ज करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता रहेगी। दक्षिण अफ़्रीकी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी नज़र आ रहा है।

संभावित एकदश

India

ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/उमरान मलिक, हर्षल पटेल

South Africa

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक/रीज़ा हेंड्रिक्स, रसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज

पिच और मौसम की जानकारी

बारिश के आसार को देखते हुए विशाखापट्टनम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा। पहले खेलते हुए 180 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications