दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने पिच को देखते हुए यह फैसला लिया। वहीँ मेहमान टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है। ऋषभ पन्त ने कहा कि टॉस जीतने पर वह भी गेंदबाजी करने का फैसला लेते। उन्होंने यह भी कहा कि हमने योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने के लिए बात की है। पिछले मैच में खेलने वाली टीम को ही इस बार फिर से मैदान पर उतारने का निर्णय लिया गया है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रैसी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (कीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे।