दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले को 49 रनों से जीत लिया। हालांकि टीम इंडिया को सीरीज (IND vs SA) में 2-1 से जीत मिली है। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया 9 गेंद शेष रहते 178 रन बनाकर आउट हो गई।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत रही। कप्तान टेम्बा बवुमा का खराब प्रदर्शन जारी रहा। वह महज 3 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बन गए। उनके बाद क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो ने धाकड़ बैटिंग करते हुए 90 रन जोड़े। डी कॉक 43 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए। रूसो ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक के बाद भी टिके रहे। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 23 रन बनाए। अंत में डेविड मिलर ने धमाका किया। रूसो 48 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों के साथ शतकीय पारी खेलने में सफल रहे, वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे। मिलर ने 5 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए।
जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पन्त ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए। दिनेश कार्तिक को नम्बर चार पर भेजा गया था। उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए इस मौके का लाभ उठाया और 21 गेंदों में 46 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव आज खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया की रन रेट अच्छी थी लेकिन विकेट लगातार गिर रहे थे। दीपक चाहर ने 31 और उमेश यादव ने नाबाद 20 रन बनाए। इस तरह भारतीय पारी 178 रनों पर समाप्त हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।