दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (IND vs SA) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। रोहित ने कहा कि हम पहले फील्डिंग करेंगे। यह हाई स्कोरिंग मैदान है, मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत ज्यादा बदलेगी, इसलिए सामने क्या स्कोर होगा उसको जानना अच्छा है। रोहित शर्मा ने टीम में तीन बदलावों की भी जानकारी दी है। विराट कोहली और केएल राहुल आराम की वजह से नहीं खेल रहे हैं। वहीं अर्शदीप सिंह को बैक में समस्या थी, इसलिए सावधानी के तौर पर उन्हें आराम दिया गया है। टीम में श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि उनका टॉस हारने पर ध्यान केंद्रित नहीं है। एक लीडर के तौर पर आप इन मैचों में योगदान देना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव किया है और एनरिक नॉर्टजे की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को शामिल किया गया है।
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी