दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

दिनेश कार्तिक ने तूफानी अर्धशतक जमाया
दिनेश कार्तिक ने तूफानी अर्धशतक जमाया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) ने 6 विकेट पर 169 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली। वहीँ पांड्या ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने ज्यादा तेज बल्लेबाजी की और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। कार्तिक को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएँ दी। उनको बेस्ट फिनिशर भी कहा गया।

(जब सब कहते हैं कि आप फिनिश हैं लेकिन वास्तव में आप फिनिशर हैं)

(वह हमेशा के लिए लीजेंड हैं और हम उनको डीके द फिनिशर कह सकते हैं)

(दिनेश कार्तिक निश्चित रूप से टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में होने चाहिए)

(दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के फिनिशर हैं)

(डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को दिनेश कार्तिक का नाम याद रखना चाहिए)

(दिनेश कार्तिक भारत के लिए टी20 फिफ्टी जड़ने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं)

(यह दिनेश कार्तिक की दुनिया है और हम सिर्फ इसमें रह रहे हैं)

(दिनेश कार्तिक की टी20 में पहली फिफ्टी, निश्चित रूप से बेस्ट फिनिशर)

Quick Links