"टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका कई टीमों को हैरान कर सकती है" - दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान 

2nd KFC T20I: South Africa v Pakistan
2nd KFC T20I: South Africa v Pakistan

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने माना कि दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में हैरान कर सकती है। प्रोटियाज टीम कप्तान टेम्बा बवुमा की अगुवाई में भारत दौरे (IND vs SA) पर है और आज से तिरुवनंतपुरम में खेले जाने से वाले पहले टी20 से दौरे की शुरुआत होगी। इस दौरे में टीम को 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने हालिया टी20 मैचों के पांच में से चार मुकाबलों में इंग्लैंड और आयरलैंड को मात दी है। ऐसे में उनका आत्मविश्वास काफी ऊँचा होगा। जून में भी भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में भारत को कोई मौका नहीं दिया था।

क्रिकबज पर जडेजा ने कहा,

दक्षिण अफ्रीका एक ऐसी टीम है जो वर्ल्ड कप में कई टीमों को हैरान कर सकती है और दुर्भाग्य से, वे हमारे ही पूल में हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में है। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दो क्वालीफ़ायर टीमें भी शामिल होंगी। ऐसे में यह ग्रुप काफी दिलचस्प रहने वाला है।

2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप में पांच में से चार मुकाबले जीते थे लेकिन नेट रन रेट के कारण, उन्हें वहीं से बाहर होना पड़ा था। इस बार भी टीम काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है और टूर्नामेंट में अच्छा कर सकती है।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड वाले खिलाड़ी ही टी20 वर्ल्ड कप में भी नजर आएंगे। ऐसे में प्रोटियाज टीम दमदार प्रदर्शन कर खुद की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now