IND vs SA: डी कॉक का डायरेक्ट हिट, सेट अक्षर पटेल लौटे पवेलियन; यह एक रनआउट कहीं पड़ ना जाए भारी

South Africa v India: Final - ICC Men
अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी

Axar Patel Run Out: बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम के पहले तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गिर गए थे। इसके बाद भारतीय पारी के अक्षर पटेल और विराट कोहली ने संभाला लेकिन मैच के अहम मोड़ पर अक्षर पटेल का विकेट रन आउट के रूप में गिरा। अक्षर की किस्मत ठीक नहीं रही और वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए।

डी कॉक के डायरेक्ट थ्रो पर गिरा अक्षर पटेल का विकेट

अक्षर पटेल का विकेट भारतीय पारी के 14वें ओवर में गिरा दक्षिण अफ्रीका के लिए यह ओवर कगिसो रबाडा कर रहे थे। रबाडा की ओवर की तीसरी गेंद उनके थाई पैड पर लगकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के पास गई। अक्षर पटेल इस गेंद पर एक रन लेना चाहते थे। हालांकि विराट रन नहीं चाहते थे। अक्षर जब मुड़कर क्रीज में पहुंचना चाहते थे तो उनका बल्ला फंस गया और क्विंटन डी कॉक ने डायरेक्ट थ्रो मारकर अक्षर पटेल को पवेलियन की राह दिखाई। अक्षर पटेल शानदार लय में नजर आ रहे थे। ऐसे में उनका विकेट भारत को फाइनल में भारी भी पड़ सकता है।

अक्षर पटेल फाइनल की जंग में शानदार लय में दिख रहे थे। उन्होंने शुरुआत से अफ्रीकी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। अक्षर ने फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में 31 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की तूफानी पारी खेली। अक्षर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विराट कोहली पर प्रेशर नहीं आने दिया। अपनी बल्लेबाजी के दौरान अक्षर ने एक से बढ़कर एक शानदार शॉट लगाए।

अक्षर पटेल गेंद से करना चाहेंगे कमाल

अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में तो भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अब वह गेंदबाजी में भी खिताबी मुकाबले में कमाल करना चाहेंगे। अक्षर वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को अगर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है तो अक्षर को आज गेंद से भी जादू दिखाना होगा। अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के महत्वपूर्ण ममुकाबले में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वह फिर से इसी तरह का प्रदर्शन फाइनल में दोहराना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now