भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप की वजह से भारत ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया है और इसी वजह से टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है।
India और South Africa के बीच अभी तक 87 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 49-35 से आगे है और तीन मैच रद्द हुए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार वनडे सीरीज जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी, जहाँ भारतीय टीम को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
IND vs SA के बीच पहले वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India
शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, इशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
मैच डिटेल
मैच - India vs South Africa, पहला वनडे
तारीख - 6 अक्टूबर 2022, 1.30 PM IST
स्थान - भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
पिच रिपोर्ट
लखनऊ में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं, क्योंकि मैच में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है। पहले खेलने वाली टीम को 280 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
IND vs SA के बीच पहले वनडे मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, शुभमन गिल, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, केशव महाराज, कगिसो रबाडा
कप्तान - शुभमन गिल, उपकप्तान - क्विंटन डी कॉक
Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे
कप्तान - शिखर धवन, उपकप्तान - एडेन मार्करम