संजू सैमसन को फाइनल में भी नहीं मिला मौका, बेंच पर ही बीता पूरा T20 World Cup; फैंस ने जताई सहानुभूति

संजू सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेलने को मिला (Photo Courtesy: Getty Images, X/@SanjuSamson_RR, @Mahendra_CrV)
संजू सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेलने को मिला (Photo Courtesy: Getty Images, X/@SanjuSamson_RR, @Mahendra_CrV)

Sanju Samson didn't get chance to play any match in T20 WC 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीम के बीच यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल के मैदान में हो रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि शायद फाइनल मुकाबले में अगर कोई बदलाव होता है तो फिर संजू सैमसन की एंट्री हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सैमसन को एक बार फिर बेंच पर ही बैठना पड़ रहा है, जिससे फैंस काफी निराश हैं और इस खिलाड़ी के लिए सहानुभूति भी जता रहे हैं।

आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले संजू सैमसन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में मौका मिला था। सैमसन ने 15 पारियों में 48.27 की औसत और 153.46 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए थे। हालांकि, उनका पूरा टी20 वर्ल्ड कप मैदान के बाहर ही बीता और एक भी मैच में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने इस खिलाड़ी को खिलाना उचित नहीं समझा। लगातार ख़राब प्रदर्शन के बावजूद शिवम दुबे अपनी जगह बचाने में सफल रहे और सैमसन को बेंच पर ही रहना पड़ा। फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और सैमसन को ना खिलाने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

संजू सैमसन को लेकर X पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(11 साल के समर्पण और धैर्य के बावजूद, संजू सैमसन को अभी भी फाइनल में भी मौका नहीं मिला है। यह दिल तोड़ने वाला है। लेकिन आइए #TeamIndia का समर्थन करें क्योंकि वे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना कर रहे हैं!)

(संजू की जिंदगी में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ असली गुनहगार हैं।)

(जीवन बहुत कठिन है जब आप संजू सैमसन हो)

(संजू सैमसन को इस वर्ल्ड कप में देखने का सपना खत्म हो गया है। जो भी हो, हम मलयाली वास्तव में आप पर गर्व करते हैं। आप हमारे सुपरस्टार हैं।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now