दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले टी20 मुकाबले में भारत (India) को 7 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 20वें ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इस बीच गायकवाड़ 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इशान किशन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर स्कोर 137 रन तक पहुँचाया। इशान किशन अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 48 गेंद में 76 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।
श्रेयस अय्यर ने भी अपनी बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया। वह 27 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से ऋषभ पन्त और हार्दिक पांड्या के पास रन बनाने का जिम्मा था और दोनों ने ऐसा ही किया। पन्त ने 16 गेंद में 29 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने उनसे भी तेज बैटिंग की। वह 12 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्तिक 1 रन पर नाबाद थे और भारत ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए।
जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सबसे पहले टेम्बा बवुमा का विकेट गंवाया। वह 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ड्वेन प्रिटोरियस और क्विंटन डी कॉक ने तेजी से बैटिंग कर स्कोर 50 के पार पहुँचाया। इस बीच प्रिटोरियस 13 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ देर बार डी कॉक भी 22 रन बनाकर चलते बने। 81 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम मुश्किल में थी। इस समय डेविड मिलर और रैसी वैन डर डुसेन ने मिलकर बेहतरीन बैटिंग की। मिलर ने अपना अर्धशतक 22 गेंद में पूरा कर लिया। वैन डर डुसेन शुरुआत में धीरे खेले लेकिन बाद में तेज खेले और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों ने तेजी से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 200 के पार पहुंचा दिया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने बीसवें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। मिलर ने 31 गेंद में नाबाद 64 और वैन डर डुसेन ने 46 गेंद में नाबाद 75 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 211/4
दक्षिण अफ्रीका: 212/3